Download App from

Follow us on

मौसमी बिमारियों के प्रति सावधानी बरते, चिरंजीवी योजना मे शत-प्रतिशत नामांकन पूर्ण करे – सयुंक्त निदेशक

चित्तौडगढ, दर्शन न्यूव, रेखा खाबिया। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. जुल्फीकार अहमद काजी, सयुंक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोन उदयपुर के द्वारा की गई।

बैठक में सयुंक्त निदेशक द्वारा समस्त चिकित्सा अधिकारियो को विभागीय गतिविधयो को निर्धारित कार्ययोजना बना क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश प्रदान किये । उन्होने फ्लैगशीप योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एंव जांच योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। रोगियो की सुविधा प्रथम उद्देश्य हो, चिकित्सा अधिकारी अपने क्षैत्रो में निर्धारित लक्ष्यानुसार निरीक्षण व भ्रमण सुनिश्चित करे।

उन्होने मौसमी बिमारीयो के प्रसार को रोकने हेतु आरआरटी का गठन, दवाओ की उपलब्धता, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, मुख्यालय पर ठहराव एंव सर्वे कार्य को गति प्रदान किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही एन्टीलार्वल, एन्टी एडल्ट एंव सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही प्रभावी एंव नियमित किया जाना सुनिश्चित करने के साथ ही आईएचआईपी पोर्टल पर दैनिक रूप से फार्म-एस, पी, एल का इन्द्राज किये जाने के निर्देश प्रदान किये ।
डॉ. जुल्फीकार ने हाईरिस्क प्रेग्नेन्सी को चिन्हित कर आमूल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें जाने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही न्युन प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ।
चिरंजीवी योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुये डॉ मुनेश कुमार बैरवा, डीपीसी द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से कर चिकित्सा अधिकारियों को अधिक से अधिक योजना मे वचिंत लाभार्थीयों का पंजीकरण कराये जाने हेतु अवगत कराया। साथ ही ई-केवाईसी बढाने के निर्देश दिये।
डॉ महेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (प0क0) द्वारा खण्डवार परिवार नियोजन गतिविधियो की समीक्षा कर कम प्रगति के चलते आवश्यक सुधार के निर्देश प्रदान किये। उन्होने एनिमिया मुक्त राजस्थान अभियान की समीक्षा की।
डीपीएम ने बैठक मे जेएसवाई, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना, पीएमएसएमए, आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रो,एएमआर,बाल एंव मातृ मृत्यु दर की समीक्षा की।
डॉ स्वाती मित्तल, डब्ल्युएचओं प्रतिनिधि ने नियमित टीकाकरण एंव मिशन इन्द्रधनूष की समीक्षा की।
बैठक में समस्त बीसीएमओं, प्रभारी-सीएचसी, पीएचसी व जिला स्तरिय सलाहकार  विनायक मेहता डीपीएम, सचिन अग्रवाल डीएएम, संजना अग्रवाल, डीएनओ, खुषवन्त कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा मैनेजर आईडीएसपी, अनिल शर्मा यूपीएम, राजेन्द्र कुमार खटीक, एसओ, नारायण लाल भाम्बी सूचना सहायक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल