डूंगला। कस्बे में श्वेतांबर जैन समाज के इस वर्ष चातुर्मास के लिए जैन साध्वियों का मंगल प्रवेश रविवार को प्रातः 8:30 बजे होगा।
जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल जैन ने बताया कि यश कुंवर महाराज की सूशिष्यां मधु कुंवर महाराज, मधुर व्याख्यानी प्रतिभा श्री, स्वर कोकिला डॉक्टर चिंतन श्री आदि ठाणा तीन का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश दिवाकर नगरी में रविवार को प्रातः 8:30 बजे होगा। साध्वी मंडल प्रेमनगर स्थित दिवाकर विद्या निकेतन शिक्षण संस्थान से विहार कर जैन दिवाकर प्रवचन हॉल में जुलूस के साथ प्रवेश करेंगे।