Download App from

Follow us on

राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश का चातुर्मासिक प्रवेश कल (दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया)

इंदौर। अहिल्या की धर्म प्राण नगरी इंदौर में जैन दिवाकर गुरुदेव चौथमल जी म. सा. की परंपरा के आचार्य सम्राट डॉक्टर शिवमुनि जी म सा के आज्ञानुवर्ती, श्रमण संघीय मंत्री, शेर ए हिंद, राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश म. सा., तपोमूर्ति घनश्याम मुनि म. सा., सेवाभावी कौशलमुनि म. सा., कविरत्न अक्षतमुनि म. सा., आदि थाणा 4 का इस वर्ष चातुर्मास वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी श्रावक संघ ट्रस्ट महावीर भवन को मिला है।
महामंत्री रमेश भंडारी ने बताया कि संत मंडल का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश जुलूस रविवार 25 जून को प्रातः 8:30 बजे पोरवाल पैलेस जंगमपुरा से प्रारंभ होकर नरसिंह बाजार, शीतला माता बाजार, गोराकुंड से खजूरी बाजार होता हुआ राजवाड़ा महावीर भवन पहुंचेगा । जुलूस संयोजक रितेश कटकानी, सुविधि जवेरी ने बताया कि जुलूस में 11 महिला मंडल अपनी वेशभूषा में कलश लेकर चलेंगी और धर्म संघ के जयकारों के लिए रथ बनाया गया है पुरुष श्वेत वस्त्र में एवं महिलाएं केसरिया वस्त्र में बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
चातुर्मास संयोजक प्रकाश भटेवरा ने जानकारी दी है कि मंगल जुलूस की अगवानी के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक आकाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर उपस्थित रहेंगे।
सह संयोजक सुरेश देशलहरा एवं हेमंत वोहरा ने बताया कि मंगल जुलूस के पश्चात महावीर भवन मैं धर्म सभा होगी गुरुदेव के गुणानुवाद होंगे एवं सभी अतिथियों का सम्मान होगा। संघ के अध्यक्ष पद्मश्री लाला नेमनाथ जैन, कार्याध्यक्ष अचल चौधरी, सतीश चंद तांतेड़, मनोहर लाल जैन जिनेश्वर जैन, राजकुमार जैन पंजाबी, आदि महानुभावो ने सकल संघ से अपील की है कि गुरुदेव के चातुर्मास मंगल प्रवेश जुलूस में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म संघ का गौरव बढ़ाएं।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल