Download App from

Follow us on

आई.पी.एस ने विश्व संगीत दिवस पर किया संगीत संध्या का आयोजन दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर संजय खाबिया

दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गड़:- स्थानीय आई.पी.एस.मेमोरियल फॉउंडेशन द्वारा विश्व संगीत दिवस के अवसर पर एक संगीत संध्या का आयोजन संस्थान कार्यालय पर आयोजित किया गया आई.पी.एस ग्रुप के मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी के अनुसार सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी इसके पश्चात संस्थान के संस्थापक विजय मलकानी एवं परविंदर कौर ने “आपको हमसे बिछड़े हुए एक ज़माना बीत गया” बाद मे बालेश गौड़ ने “रिमझिम गिरे सावन” पेश किया तो वही भगवती लाल ने मुकेश का गीत “गोरे गोरे चाँद से मुखड़े पे” को बहुत सुन्दर तरीके से गाया इसके बाद कैलाश चंद्र लोठ ने “सागर जैसी आँखों वाली ये तो बता तेरा नाम है क्या” पेश किया इसी तरह सभी उपस्थित गायको द्वारा सभी महान गायको के अन्य यादगार गीत पेश किये गये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. योगेश चंद्र व्यास थे तो अध्यक्षता व्यवसायी फुलवंत सिंह सलूजा ने की अन्य श्रोताओ मे राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन के जिला उपाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, विष्णु शंकर कुमावत, लक्ष्मण टहल्याणी, होटल व्यवसायी खिल्लुमल वरलानी, निम्बाहेड़ा से यू.एस. शर्मा, साहित्यकार भरत व्यास, दिशा पारिक, प्रवीण गहलोत इत्यादि उपस्थित थे। संचालन ग्रुप की दिशा पारिक ने किया एवं अंत मे सभी का आभार संस्थापक विजय मलकानी द्वारा व्यक्त किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल