Download App from

Follow us on

रविवार को होगा चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के साथ नवनिर्मित जैन दिवाकर सामायिक भवन का लोकार्पण

बड़ीसादड़ी। श्रमण संघीय जिनशासन रत्ना महासाध्वी वैभव श्री जी महाराज साहब एवं मधुर गायिका प्रांजल श्री महाराज आदि ठाणा-2 का 2023 का एवं पांच माह का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रविवार को सुबह 8.00 बजे सगुन वाटिका से प्रारम्भ होकर प्रमुख मार्गों से होता हुआ 9 बजे के करीब जैन दिवाकर सामायिक भवन में गुरुदेव के जयकारों के साथ होगा।

इससे पूर्व सगुन वाटिका में सभी के लिए सुबह 7.00 बजे से 8.00 बजे तक नवकारसी की व्यवस्था श्री संघ द्वारा रखी जायेगी।
चातुर्मास समिति का गठन
श्री संघ के अध्यक्ष दिलीप दक ने बताया कि इससे पूर्व श्री संघ की चातुर्मास व्यवस्था हेतु पांच माह के लिए कार्यकरणी का गठन किया गया। जिसमे दिलीप मोगरा को अध्यक्ष एवं आहार विहार अध्यक्ष करण गदिया तथा मंत्री सुनील गांग को बनाया गया । तथा कार्यकरणी में ओर भी महत्वपूर्ण पद जिम्मेदार श्रावको को सौपे गए।
उसके पश्चात भव्य चातुर्मास प्रवेश एवं चातुर्मास व्यवस्था हेतु रूपरेखा बनाई गई।


पांच माह का होगा यह चातुर्मास

चातुर्मास समिति अध्यक्ष दिलीप मोगरा ने बताया कि
इस बार चातुर्मास चार माह का नही बल्कि पांच माह का रहेगा। चातुर्मास 2 जुलाई से प्रारंभ होकर 27 नवंबर को समाप्त होगा।
नवनिर्मित एवं जीणोद्धार जैन दिवाकर भवन का होगा लोकार्पण
रविवार को जीणोद्धार हुवे जैन दिवाकर भवन का लोकार्पण भामाशाह माणक चंद गदिया जयपुर द्वारा किया जाएगा।
संघ मंत्री नरेंद सर्राफ ने बताया कि लोकार्पण की तैयारियां संघ द्वारा पृर्ण कर ली गई है।
जैन दिवाकर विहार सेवा समिति साध्वी मंडल के साथ मिला रही है कदम से कदम
जैन दिवाकर विहार समिति के आजाद मोगरा ने बताया कि मंगलवाड़ चौराया से विहार सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मंगल प्रवेश तक पैदल सेवा दी जा रही है। एवं विहार सेवा में जाने के लिए टीशर्ट भी बनाये गए है। जिनका वितरण प्रारम्भ हो चुका है।
सभी मंडल है तैयार
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ,चातुर्मास समिति, जैन दिवाकर महिला मंडल, जैन दिवाकर बहु मंडल, जैन दिवाकर युवा मंच आदि सभी मंडलो द्वारा मंगल प्रवेश को भव्य बनाने की लगभग सभी तैयारिया पृर्ण कर ली गई है।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल