Download App from

Follow us on

राशमी पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में 1150 हेलमेट किये वितरित, अग्रदूतों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ


दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग , राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत् पंचायत समिति राशमी सभागार में 23 ग्राम पंचायतों के चयनित 50-50 व्यक्तियों के 3-3 बेच बनाकर 1150 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण देकर एक चौथाई क़ीमत पर श्री सॉंवलिया सेठ चित्र मय सड़क सुरक्षा संदेश लगे ब्रांडेड हेलमेट वितरित किये गये। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के प्रस्ताव पर जिला पुलिस चित्तौडगढ की पहल एवं श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल ट्रस्ट के प्रोत्साहन एवं अन्य विभागों / संस्थाओं के सहयोग से चित्तौड़गढ़ जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 50-50 सड़क सुरक्षा अग्रदूत चयन कर सडक सुरक्षा अग्रदूतों को यातायात प्रशिक्षण के बाद रियायत दर (एक चौथाई कीमत) पर हेल्मेट वितरित किये जा रहे है। इसी क्रम में पंचायत समिति राशमी में चयनित समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को शनिवार को पंचायत समिति सभागार राशमी में तीन बैच का गठन कर 1150 हेल्मेट वितरित किये गए।समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित कर उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को निर्धारित कार्यक्रम में प्रथम बैच में 8 ग्राम पंचायतों के सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की परियोजना सह समन्वयक पूजा चौधरी ने राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि अब तक 47 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके है। मुख्य प्रशिक्षक एवं रोड सेफ्टी विशेषज्ञ अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह राठौर ने सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिंदु के बारे मे बताया, कि कैसे सड़क नियमों का पालना करके घर से सुरक्षित निकलकर घर पर सुरक्षित पहुँच सकते हैं। सडक दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत कम करने के लिए सड़क सुरक्षा अग्रदूतों की भूमिका एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने सभी से सड़क सुरक्षा अग्रदूतों से नियमो की पालना करने का अनुरोध किया. उन्होंने सभी सुरक्षा अग्रदूतों से निवेदन किया कि हेलमेट को वाहन चलाते हमेशा लगाने की अपील की। पंचायत समिति राशमी प्रधान दिनेश चंद्र ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं अभियान की थीम मेरा गांव मेरी पहल की सराहना की। राशमी थानाधिकारी प्रेम सिंह ने सड़क पर लगे अनिवार्य गोल आकृति के चिन्हों को पुलिस का आदेश समझकर वाहन चलाते समय उनका शत प्रतिशत पालन करने के लिए कहा । राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की अध्यक्ष ऋतु चौहान ने बताया कि राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, स्टील बर्ड एवं श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल ट्रस्ट द्वारा ज़िला पुलिस, पंचायत राज विभाग के सहयोग से चित्तौडगढ जिले की 299 ग्राम पंचायतों में 50-50 अग्रदूतों का चयन कर 15000 हेलमेट देने के कार्यक्रम चलाया जा रहा है।कार्यक्रम के दूसरे चरण में 8 ग्राम पंचायतों के 400 अग्रदूतो को प्रशिक्षण देकर हेलमेट वितरित किए गए. राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अनुदेशक दीपक सिंह पंवार ने स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत के साथ साथ सुरक्षित भारत के मिशन की उपयोगिता के बारे मे बताया .डॉ राठौड़ ने स्थानीय भाषा में सड़क सुरक्षा पर रोचक तरीक़े से दिये प्रशिक्षण ने सभी को बांधे रखा। विकास अधिकारी अनिल कुमार टैलर ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई। अतिंम चरण मे शेष 7 ग्राम पंचायतों के 350 अग्रदूतो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर हेलमेट वितरित किए गए. कार्यक्रम के तीसरे चरण चरण में पूर्व प्रधानाचार्य एवं भीमगढ़ सरपंच गणेश लाल पुरबिया ने शपथ दिलाई। प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक बैच से 2-2 जनों से फ़ीड बैक दिया ।अग्रदूतों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक वितरित की गई । सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, सर सलामत तो सब सलामत, अब सड़कों पर नहीं बिखरने देंगे लाल खून-लाल खून के नारों से प्रशिक्षण स्थल गुंजायमान रहा ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल