Download App from

Follow us on

भदेसर निवासी पलक जैन एवं उदयपुर के सौरभ पुर्बिया ने राष्ट्रीय स्तर पर Y20 India में राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व

भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। उदयपुर के सौरभ पुर्बिया व चित्तौड़गढ़ के भदेसर निवासी पलक जैन ने 22-23 जून 2023 को दिल्ली में हुए Y20 नेशनल यूथ कॉन्क्लेव 2023 में राजस्थान का नेतृत्व्य किया।

इन्होंने बताया कि इन दोनों प्रतिभागीयो ने भारत के 28 राज्य, 8 केन्द्र-शासित प्रदेश तथा G20 देशों से जुड़े युवा प्रतिनिधि के साथ मिलकर “जलवायु परिवर्तन” व “फ्यूचर ऑफ़ वर्क 4.0” पर बन रहे वाइट पेपर में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के मंत्री अनुराग ठाकुर व सिक्रेटी सुश्री मीता राजीवलोचन मुख्य अथिति के तौर पर आमंत्रित थे। सौरभ व पलक ने विशेष तौर पर प्राथमिक स्कूल से ही बच्चो को पर्यावरण के बारे में अवगत करवाने के सुझाव रखे व व्यावहारिक समाधान से वाइट पेपर लिखने में अपना योगदान दिया। इसके साथ ही युवाओं को उद्यमी की और बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया।
यह वाइट पेपर Y20 India सेक्रेट्रेट की ओर से सभी G20 देशों में अमल में लाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

इससे पूर्व भदेसर की इस बिटिया ने अन्य स्थानों पर भी प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार व्यक्त किए थे।
यह कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित हुआ था। वर्तमान में पलक जैन उदयपुर के सीटीआई कॉलेज में अध्यनरत है एवं बीटेक कर रही हैं।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल