Download App from

Follow us on

एम टू प्रयास के नवोदय में चयनित बच्चों का किया सम्मान

गंगरार(चंद्र प्रकाश बिलवाल)। मेहनत पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ की जाये तो सफलता निश्चित ही मिल जाती है, यही बात साबित हुई जब जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ।

इस पर ऐसा अनूठा दृश्य देखने को मिला जब हजारों की संख्या में बच्चों एवं अभिभावको ने इक्ट्ठा होकर चयनित बच्चो का भव्य स्वागत किया । शिक्षा के प्रति इतनी जागरूकता देखने को मिली की , प्रातः 9 बजे लोगों ने इस सत्र के बेहतरीन परिणामों पर बच्चों का माल्यार्पण कर, आतिशबाजी कर एक-दूसरे को बधाइयां दी। एम- टू प्रयास के स्थापक मनोज मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र में कक्षा-6 के लिए 31 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ।

 

कक्षा -6 के लिए प्रताप सिंह, माहिका गोड़ , भूमि परमार, दिव्यांशु सुथार, लोकेश जाट, अन्नु जाट, मीत मीना, नकुल राज सिंह, सानवी वैष्णव, सम्पत बाजोलिया, संध्या सालवी, आदित्य मीणा, सुमित गवारिया, सुनिल गाड़री, मोहित अहीर, कोमल गुर्जर, मनीष जाट, रवीना अहीर, सक्षम कुमार गुप्ता, ख़ुशी जाट, अजय भील, वेदांत सिंह सोलंकी, अवनी मीणा, आयुष खटीक, हिमांशु मीणा, कालु बैरवा, प्रिंस अहीर, प्रियांशु सुथार, राधिका बैरवा, विकास कुमार एवं मयंक रजक का चयन हुआ है। ज्ञात हो कि एम-टू प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाता हैं। नवोदयन की फ़ैक्ट्री के रूप में विख्यात एम टू से विगत 10 वर्षों में अब तक नवोदय विद्यालय में 287 + बच्चों का व सैनिक स्कूल में 47 बच्चों का चयन हो चुका है। इसके साथ ही एम टू प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । वर्ष 2023 में ही अग्निवीर लिखित परीक्षा में 29 बच्चों,अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 23 बच्चों तथा बी एस टी सी में 73 बच्चों ने सफलता प्राप्त की ।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल