Download App from

Follow us on

अरबन बैंक निदेशक मंडल की बैठक संपन्न सशक्तिकरण के प्रयासों को लेकर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए

चित्तौड़गढ़ , दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया। चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक में बैंक चेयरमैन डॉ आई एम सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे प्रतापगढ़ मे नवीन शाखा शुभारंभ, व्यवसाय वृद्धि के लिए व्यापक अभियान से नए ग्राहकों को जोड़ने, आमसभा में प्रदत्त सुझावों के क्रियान्वयन पर व्यापक चर्चा के साथ ही केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा अरबन बैंकों के सशक्तिकरण के लिए उठाये गये कदमों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।
प्रबंध निदेशक वन्दना वजीरानी के अनुसार उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, निदेशक वृद्धिचंद कोठारी, राधेश्याम आमेरिया, कल्याणी दीक्षित, हेमंत शर्मा, सीए दिनेश सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, सीए दीप्ति डाड सेठिया, सीए नितेश सेठिया के सानिध्य में संपन्न बैठक में अध्यक्ष सेठिया ने बताया की केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत रिजर्व बैंक द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार मापदंडो के तहत नवीन शाखा खोलने, एक मुश्त समझौता योजना, प्राथमिकता क्षेत्र में ऋण वितरण अवधि दो वर्ष बढ़ाने, डोर स्टेप बैंकिंग प्रारंभ करने सहित आवास ऋण सीमा को दुगुना करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर अरबन बैंको के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी द्वारा 15 अगस्त, 2023 तक प्रतापगढ़ शाखा शुभारंभ की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए व्यवसाय वृद्धि के लिए सभी शाखाओं में विशेष अभियान की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई।
बैठक में ऋण प्रस्तावों की स्वीकृति, अतिदेय वसूली कार्य योजना, यूपीआई के साथ डेबिट कार्ड व मोबाइल बैंकिंग सुविधा से ग्राहकों को जोड़ने, शाखाओं के लिए निदेशकों को पालक बनाने सहित कई विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
बैठक का संचालन प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने किया आभार उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना ने व्यक्त किया।

# राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन नई दिल्ली में
बैठक में बैंक अध्यक्ष डॉ. सेठिया ने बताया कि राष्ट्रीय सहकार संघ द्वारा आगामी 1 व 2 जुलाई को दो दिवसीय राष्ट्रीय सहकार सम्मेलन प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई सहकारी चिंतकों का मार्गदर्शन मिलेगा। सरकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए डॉ सेठिया के नेतृत्व में बैंक की प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी, पूर्व चेयरपर्सन विमला सेठिया, निदेशकगण सीए दिनेश सिसोदिया, राधेश्याम आमेरिया, सीए दीप्ति सेठिया एवं पूर्व निदेशक सीए बी.के. डाड, सुनीता सिसोदिया व चितौड़गढ़ न्यू क्लॉथ मार्केट निर्माण सहकारी समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खटोड, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार डांगी, मंत्री सोहनलाल तनवानी सहित निदेशक नारायण लाल जागेटिया, कैलाश चन्द्र देवडा, प्रकाश चन्द्र पटवारी, राजेश पोखरना, नरेश कुमार भडक्तिया, ऋषभ कुमार डांगी भाग लेंगे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल