Download App from

Follow us on

गंगरार में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का समापन

गंगरार(चंद्र प्रकाश धोबी)। पंचायत समिति परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के समापन के साथ ही ब्लॉक में प्रशासन गांवों के संग अभियान का भी समापन हो गया ।

लगातार 22 ग्राम पंचायतों में शिविरों का सफल आयोजन रहा। इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोगों ने महंगाई राहत गारंटी कार्ड प्राप्त कर एवं प्रशासन संबंधित कार्य करवा कर राहत प्राप्त की। शिविर प्रभारी श्रीमान रामसुख जी गुर्जर (अतिरिक्त जिला कलेक्टर रावतभाटा) ने शिविर में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों अधिकारियों का उनके पास जाकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिविरों के सफलतम आयोजन हेतु बधाई दी। समापन के अवसर पर गंगरार सरपंच रेखा देवी एवं ग्राम पंचायत द्वारा शिविर में भाग लेने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों को उपरना औढ़ा, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। तहसीलदार गजराज मीणा ने सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उनके अटके काम करवाने में अपेक्षित सहयोग करने हेतु सभी कर्मचारी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर जाट, विधायक निजी सचिव राजू रायका, विकास अधिकारी खूबचंद खटीक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र व्यास, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी हंसराज मीणा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष बालूराम शर्मा, जगदीश गर्ग, विष्णु मेनारिया पप्पू गुर्जर बोरदा देवीलाल अहीर सुदरी नारायण सालवी सादी, सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने उपस्थित रहकर शिविर में लोगों का मार्गदर्शन करते हुए राहत प्रदान की।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल