Download App from

Follow us on

सहकारिता मंत्री आंजना ने द्वितीय निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक सम्मेलन एवं तुलसी विवाह आयोजन कों सफल बनाने के लिए आत्मीय आभार प्रकट किया

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया ।
हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी एवं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के निर्देशन में 27 जून 2023, भड़ला नवमी (भाल्या नम) को कृषि उपज मंडी प्रागण में मंगलवार कों आयोजित द्वितीय निशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में 142 जोड़ो सहित भगवान सांवलिया सेठ जी संग माता तुलसी जी का विवाह समारोह सफलता पूर्वक विवाह सम्पन्न करवाने पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं परिवारजनों ने कार्यकर्ताओ सहित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का आत्मीय आभार प्रकट किया।
सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि मेरे परिवार की लंबे समय से मंशा थी कि संस्था के माध्यम से भगवान सांवलिया सेठ संग माता तुलसी जी का विवाह एवं सभी समाजों, वर्गों सहित विभिन्न धर्मों में समानता का परिचय देने के लिए सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करवाया जाए। हम तो घोषणा करके व्यस्थ हो गए लेकिन हमारे शुभचिंतकों ने पूरा भार अपने कंधो पर ले लिए। मेरे सुख-दुःख के भागीदार, कार्यकर्ताओ, कृषि उपज मंडी के व्यापारियों, हम्मालो और क्षेत्र की विभिन्न स्वयंसेंवी संस्थाओ द्वारा मेरे राजकीय कार्यों की में व्यस्थता के कारण लगातार अनुपस्थित होने पर भी विवाह सम्मेलन कि विभिन्न व्यवस्थाओ कों सुनियोजित तरीके से सम्पादित करने में अपना प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग देकर इस ऐतिहासिक विवाह सम्मेलन कों अभूतपूर्व रूप से सफल बनाया उसके में सभी सहयोगकर्ताओ का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। साथ ही आशा करता हूं की भविष्य में भी आप सभी का सहयोग, प्यार और स्नेह हमारे प्रति बना रहेगा ताकि में, मेरा परिवार एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी के सभी सदस्य इसी मजबूती के साथ समाज एवं पीड़ित मानव की सेवा में अपना योगदान देते रहे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल