डूंगला(ऋषभ जैन)। भदेसर तहसील के नरबदिया स्थित अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर शनिवार से भव्य ऐतिहासिक चातुर्मास आयोजित होगा।
यहां 60 बीघा में 108 संतो के लिए कुटिया निर्माण किया गया है। साथ ही 10 लाख भक्तो के लिए रोज 100 बोरी गेहूं आ रहा है। त्याग तपस्या और बलिदान की तपोभूमि मेवाड़ में सर्व धर्म समाज सनातन धर्म का भव्य चातुर्मास का आयोजन होगा जिसके तहत चतुर्मासिक मंगल प्रवेश 1 जुलाई 2023 शनिवार को 11 हजार कलश के साथ भव्य शोभायात्रा।
श्री श्री 108 परम पूज्य गुरुदेव श्री अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज सूरजकुंड धाम कुंभलगढ़ का ऐतिहासिक चातुर्मास आयोजित होगा।