कानोड़ (भरत जारोली)। ग्राम पंचायत भोपाखेडा के आँगनवाड़ी केंद्र भोपाखेडा पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छ्ता पेयजल एवं पोषण समिति (सहभागी सिख एवं क्रियान्वयन) के माध्यम से हो रही बैठको के क्रम मे बैठक संख्या-13 के माध्यम से अन्न प्राशन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच सुरभि बाई मीणा व विशिष्ट अतिथि अमर चन्द गाडरी, एएनएम सती पीटी थे । आईपी ग्लोबल के बीपीएम किशन पटेल व पोषण चैंपियन परीक्षित कुमार चौबीसा मौजूद रहे। बैठक मे आशा द्वारा पिछली बैठको का दोहराव किया गया व गर्भवती महिलाओ छोटे बच्चो ओर धात्री माताओ के पोषण व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी व अन्न प्राशन पर विशेष चर्चा की। उसके पश्चात अतिथियों द्वारा अन्न प्राशन करवाया गया बैठक मे अन्य सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई ।
कार्यकर्ता चन्दा सुथार, आशा सहयोगिनी जशोदा सुथार, बाबरी गाडरी, लेहरी बाई, जमना गाडरी उपस्थित थे ।