Download App from

Follow us on

राशमी में उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित

राशमी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा विभाग के तत्वाधान में उपखण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर राशमी के अम्बेश वाटिका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व गांधी दर्शन के सदस्यों व कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा बस स्टैंड पर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद गांधी दर्शन यात्रा को ब्लॉक संयोजक गोवर्धन सिंह गिलुण्डिया, सहसंयोजक लोकेश कुमार आर्य ने गांधी संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में महात्मा गांधी की वेशभूषा में दो छात्र सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं और उपखण्ड स्तरीय कई कर्मचारी व उपखण्ड के गांधी दर्शन समिति सदस्य महात्मा गांधी अमर रहे अमर रहे के नारे लगाते चल रहे थे।


यह रैली कस्बे में होती हुई जैन समाज के स्थानक में पहुँची जहां विराजमान जैन संत उप प्रवर्तक कोमल मुनि महाराज से आशीर्वाद एवं गांधी दर्शन पर आधारित प्रवचन का लाभ लेते हुए प्रशिक्षण स्थल पर पहुंची। रजिस्ट्रेशन व अल्पाहार के पश्चात 30 वरिष्ठ गांधीवादी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का शाल व माल्यार्पण द्वारा ब्लॉक संयोजक सह संयोजक द्वारा स्वागत सत्कार किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा ने की व मुख्य अतिथि राजस्थान जन अभियोग एवं निराकरण समिति सदस्य ललित बोरीवाल, विशिष्ट अतिथि ब्लाक अध्यक्ष रोशन जाट, संयोजक एडवोकेट गोवर्धन सिंह गिलुण्डिया, सहसंयोजक लोकेश कुमार आर्य, पहूँना मण्डल अध्यक्ष नारायण लाल जाट, राशमी मण्डल अध्यक्ष सीताराम अहीर, तहसीलदार विजय कुमार रेगर, विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर, सीबीईओ रमेशचंद्र शर्मा थे ।

कार्यक्रम में ब्लाक स्तरीय समिति सदस्य बालुराम शर्मा, भैय्या खां, देवी लाल भील, आशीष जोशी, लालुराम वैष्णव, दिनेश खटीक सहित पूर्व प्रधान शिवशंकर दाधिच, पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र कुमार आर्य, प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष बालुराम चितौडिया, पंचायत समिति सदस्य भैरू लाल खटीक, सत्यनारायण गेलडा,पूर्व सरपंच गोवर्धन लाल, पूर्व सरपंच सोनी,भैरू लाल पोखरना, छोगा लाल अहीर, बद्री लाल गर्ग, शिव लाल गर्ग, सीताराम अहीर ,डालचंद रेगर, गफ़ूर जी मेवाती,हरीशंकर सेन, शंभु टेलर, राजू टेलर,जाशमा के दिलीप जैन, कपासन के शंकर प्रजापत, खुशबू बारेगामा , गुड्डू खान, धमाना के रतन लाल शर्मा, रतनसिह जाट, प्रधानाचार्य निर्भय कान्त आर्य, ताराचंद जैन, नारायण लाल कुम्हार, एएसआई चांदमल सालवी, शाहरुख, सुलेमान सहित सभी ग्राम पंचायतों से गांधी दर्शन समिति सदस्य, कर्मचारीगण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पुलिस मित्र, स्काउट गाइड के अध्यापक, सहित 400 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में शंकर लाल सालवी, निर्भय कांत आर्य, अली अगसर सैयद, नारायण लाल प्रजापत,वंदना जोशी, विनोद गन्ना,व गांधी दर्शन समिति के सदस्य आशीष जोशी,कपासन के गांधीवादी शिवशंकर उपाध्याय थे, सभी वक्ताओं ने गांधी दर्शन को सरल और सहज वाणी में विस्तारपूर्वक समझाया।

कार्यक्रम का संचालन आरपी शंकर लाल बैरवा ने किया।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कर राष्ट्रगान के बाद हुआ। स्वागत उद्बोधन ब्लॉक संयोजक गोवर्धन सिंह गिलुण्डिया ने तथा धन्यवाद लोकेश कुमार आर्य ने दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने गांधी जी के मार्ग पर चलने और उनके सिद्धांतों को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल