चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज, संजय खाबिया। नूतन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह कलेक्ट्रेट स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में समारोह पूर्वक हुआ।
1 जून से चल रहे ग्रीष्मकालीन वालीवाल प्रशिक्षण शिविर का समापन अंतरराष्ट्रीय कोच डॉ . मोहन सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, ज्योतिष रत्न विनोद यति गुरु जी, उपसभापति कैलाश पंवार, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी रतन लाल चावला, सेवानिवृत्त पर्सनल मैनेजर बिरला सीमेंट अनिल शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
क्लब के वरिष्ठ मांगीलाल बाथरा, मांगीलाल राव, मुकुल आचार्य, शराफत हुसैन, पंकज व्यास, हेमंत राव, यशवंत चावला, विशाल पुरोहित, रणजीत चावला, विनोद भांड, और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शंकरलाल धोबी आदि मंचासीन रहे। प्रतिवेदन क्लब के लक्ष्मीनारायण नीलमणि ने प्रस्तुत किया जबकि संचालन पारस टेलर ने किया।
अतिथियों के करकमलों से प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक स्वरूप वॉलीबॉल किट प्रदान किये गए। समारोह में वर्ष 2022-23 में राज्य स्तर पर खेलने वाले क्लब के खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।
इस मौके पर डॉ. मोहन सिंह चौधरी ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से आव्हान किया कि पढ़ाई के साथ खेल में भी लगन और परिश्रम के साथ रुचि लेकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करें।
उन्होंने वर्ष 1972 73 मैं कोच के रूप में चित्तौड़गढ़ की स्मृतियों को ताजा करते हुए खुशी व्यक्त की कि उनके द्वारा प्रशिक्षित किए गए वरिष्ठ खिलाड़ी मनोहर लाल खटीक सहित कई प्रतिभाएं आज वॉलीबॉल खिलाड़ियों की भावी पीढ़ी को तैयार कर रही है और चित्तौड़गढ़ को गौरवान्वित कर रही है।
उन्होंने कई संस्मरण सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार पहले भारत वॉलीबॉल खेल में एशियन चैंपियनशिप में पिछले स्थान पर रहता था और बाद में एशियन चैंपियनशिप के विजेता के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने अपनी पहचान बनाई। यह सब प्रतिभाओं की मेहनत लगन और उन्हें तराशने से ही संभव है।
ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुची लेकर मेवाड़ का गौरव बढ़ाएं डॉ. चौधरी
- Sanjay Khabya
- July 1, 2023
- 5:12 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023