बड़ीसादड़ी। गुरु की महिमा अपरंपार है, जिनकी अनेक समुद्र जितनी स्याही से महिमा लिखी जाए तब भी उनकी सम्पूर्ण महिमा किसी से नहीं लिखी जा सकती है। गुरु को भगवान से भी अधिक सम्मान का पात्र माना गया है।उपरोक्त उद्गार परम पूज्य स्वामी अनन्तराम शास्त्री ने व्यक्त करते हुए बताया कि सोमवार को श्रीरामद्वारा दिव्य आनंदधाम में अनंत श्री विभूषित श्री त्यागिराम जी महाराज की चरण पादुका पूजन एवं सुख संपतराम जी महाराज के चरण पूजन,मंत्र दीक्षा सवा 8 बज़े के साथ ही सवा 9 बज़े से महाप्रसादी आयोजन दिनभर चलता रहेगा।
महाप्रसादी का आयोजन श्रीरामद्वारा के ठीक सामने 20 हजार श्रद्धालुओं के लिए छोटे साजनान जैन समाज के नोहरा में प्रसादी की व्यवस्था रहेगी इसके लिए पूज्य स्वामी अनंत राम शास्त्री एवं सनातन धर्मावलंबियों ने जैन समाज के अध्यक्ष, मंत्री सहित सम्पूर्ण जैन समाज काआभार व्यक्त किया है।