उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने डॉटर्स डे के अवसर पर कुल 160 चिकित्सकों को उपरना पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ.स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि क्लब ने आरएनपटी मेडिकल कॉलेज के 150 चिकित्सकों व अर्थ डायग्नोस्टिक के 10 चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव डॉ.अंजू गिरी(मेन्टल हेल्थ),उपाध्यक्ष मींरा मजूमदार,प्रोजेक्ट डायरेक्टर मधु सरीन,आईएसओ सुन्दरी छतवानी, कोषाध्यक्ष कविता बड़जात्या,निवर्तमान रश्मि पगारिया,सुरजीत छाबड़ा,बुलेटिन संपादक पुष्पा सेठ मौजूद थी।