कंगना रनोट ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टीकू वेड्स शेरू को प्रोड्यूस किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर यह फिल्म 23 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इसी बीच मुंबई में फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई, जहां कंगना ने खूब डांस किया। पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
अवनीत कौर के साथ किया डांस
वीडियो में कंगना फिल्म की लीड एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ डांस कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं; जबकि अवनीत ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। दोनों ने डांस फ्लोर पर अपने मूव्स से धमाल मचा दिया।
कंगना का वर्कफ्रंट
कंगना जल्द ही चंद्रमुखी 2 में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह राजा के दरबार में एक नर्तकी की भूमिका निभाएंगी, जो अपनी सुंदरता और नृत्य कौशल के लिए जानी जाती थी। वहीं तमिल एक्टर राघव लॉरेंस भी लीड रोल में नजर आएंगे। चंद्रमुखी 2 को लायका प्रोडक्शन और सुबासकरण ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
इसके अलावा कंगना इमरजेंसी में भी नजर आएंगी, इस फिल्म का डायरेक्शन भी खुद कंगना ने ही किया है। कंगना के पास मणिकर्णिका रिटर्न्स और द अवतार: सीता भी पाइपलाइन में है।