आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नशामुक्ति पर 23 वर्षो से कार्य कर रहे वरिष्ट चिकित्सक डॉ पी सी जैन के निर्देशन पर 200 अध्यापको और छात्रों ने केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से जीवन चुने –नशा नहीं की शपथ ली है एवम नशीली दवाओ के दुरूपयोग को रोकने एवम इससे दूर रहने में सचेत रूप से सहयोग करने के लिए खुद को प्रतिबद्द किया है एवम एक स्वस्थ जीवन जीने की प्रतिज्ञा ली है |इस हेतु ब्यूरो ने तुरंत ओन लाइन प्रमाण पत्र उनके मोबाइल पर जारी कर दिया है | जिसकी प्रति सलग्न है |
इस अवसर पर गुरुनानक स्कूल हिरण मगरी में छात्र – छात्राओ ने नशा न करने और नशा जो एक रोग है उसे छुड़ाने का संकल्प लिया |