Download App from

Follow us on

इन आसान तरीकों से बदले ट्रेडिशनल आउटफिट को मॉडर्न लुक में

Change traditional outfit in modern look in these easy ways - Fitness Tips in Hindi

आधुनिकता की दौड़ में दौड़ रही आज की महिलाएँ अपने परिधानों में पारम्परिक ड्रेस तो पहनना चाहती हैं, लेकिन उसमें एक मॉडर्न तड़का भी चाहती हैं। यूं तो पारंपरिक कपड़ों की एक अलग ही बात होती है। लेकिन अगर उसे अलग तरीके से पहना जाए तो आपका व्यक्तित्व और निखर कर आता है। चूंकि, फैशन के युग में आपके पास स्टाइलिंग विकल्प की कमी नहीं है, इसलिए इनमें थोड़ा सा बदलाव लाकर आप खुद को जमाने के हिसाब से ढ़ाल सकती हैं। आज हम अपने पाठकों को कुछ ऐसे फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिये वे अपनी पारम्परिकड्रेस में मॉर्डन तड़का लगा सकती हैं।

ड्रेप
स्टाइल में इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स

ड्रेप की गई डिजाइनर ड्रेसेस को शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक का यूज कर बनाया जा सकता है। इनमें डिफरेंट कलर्स कॉम्बिनेशन को लिया जाता है, लेकिन ब्राइट कलर्स पर ज्यादा फोकस रखें। एम्ब्रॉयडरी की बात करें, तो हैवी के बजाय जोर इस समय मेटल एम्ब्रॉयडरी पर है, जो खूबसूरत दिखती है। नी लेंथ ड्रेप ड्रेसेस का गला सिंपल रखा जाना चाहिए , जिससे ड्रेप उभर कर दिखे। इस प्रकार की ड्रेस हर अवसर पर आसानी से पहनी जा सकती हैं और आसानी से उपलब्ध भी हैं। इसे पॉकेट फ्रेंडली भी रखा जा सकता है।

लहंगे
के साथ पहनें जैकेट

विंटर के मौसम अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही हैं तो उसे कुछ इस तरह के fashion tips से स्टाइल करें कि उसमें आपका लुक भी खास लगे और खुद को ठंड से भी बचा पाएं। इस लिहाज से आप पार्टी में लहंगे के साथ मैचिंग जैकेट को भी पेयर कर सकती हैं। साथ ही मौसम के मिजाज को देखते हुए आप फैब्रिक का चयन करें।

साड़ी के साथ क्रॉप-टॉप

लड़कियों को अलग-अलग स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद होता है। कॉलेज, ऑफिस या हो घर की पार्टी इस बार साड़ी के साथ ब्लाउज की जगह ट्राई करें क्रॉप टॉप। बस साड़ी के साथ इसे कॉम्बिनेशन के हिसाब से कैरी करें और देखें कितनी स्टाइलिश लगेंगी आप। यदि साड़ी को कैरी करना अटपटा लग रहा है तो आप पुरानी साड़ी की स्कर्ट एलाइन पैटर्न में भी डिजाइन करवा सकती हैं।
साड़ी के साथ पहनें लेगिंग्स
आमतौर से महिलाएं साड़ी के साथ ब्लाउज और पेटीकोट को पेयर करती हैं। लेकिन अगर आप उसमें एक मॉडर्न लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप साड़ी के साथ पेटीकोट के स्थान पर लेगिंग्स को पेयर करें। इसके बाद आप साड़ी को एक डिफरेंट तरीके से ड्रेप करें ताकि उसमें आपकी लेगिंग्स विजिबल हो। यह आपको एक स्मार्ट लुक देगा।

लहंगे
के साथ पाम टॉप

ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने के लिए सबसे बेस्ट जगह होती है फैमिली फंक्शन, लेकिन ऐसे में एक डाउट रहता है कि भाग-दौड़ में इंडियन वियर के साथ दुपट्टा और ड्रेस कैसे संभालेंगी तो ऐसे में आपके लिए कमाल का ऑप्शन है पाम टॉप। लहंगे या लहंगा स्कर्ट के साथ एक स्टाइलिश पाम टॉप कैरी करने पर ये कमाल का स्मार्ट लुक देता है।

साड़ी के साथ पहनें बेल्ट

यह साड़ी की स्टाइलिंग का एक ऐसा लुक है, जो लंबे समय से चलन में है और आज भी लड़कियों द्वारा पसंद किया जाता है। आप अपने लुक के अनुसार थिक या थिन बेल्ट को चुन सकती हैं। इसके अलावा, साड़ी के साथ मैचिंग फैब्रिक व प्रिंट की बेल्ट भी काफी अच्छी लगती हैं। अगर आप किसी पार्टी के लिए थोड़ा हैवी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में एंब्रायडिड बेल्ट को भी पहना जा सकता है।

लाइट वेट लहंगा स्कर्ट

आमतौर पर लड़कियां हैवी स्कर्ट पहनने से डरती हैं। इसकी जगह ट्राई करें लाइट वेटेड फ्लेयर्ड स्कर्ट, जो देखने में लहंगा लुक देती है लेकिन होती है काफी हल्की।ऐसी स्कर्ट्स को क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया जाए तो ये जितना ज्यादा स्टाइलिश लगती है उतना ही कम्फर्टेबल भी होती हैं। अपनी पसंद के हिसाब से फ्लोरल प्रिंट्स, एम्ब्रॉडरी वर्क वाली स्कर्ट्स आप खरीद सकती हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल