मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपकमिंग मर्डर-मिस्ट्री फिल्म ‘नीयत’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि उनका रोल किसी भी अन्य जासूस से बेहद अलग है। यह क्लासिक जासूस नहीं हैं।
इस फिल्म में विद्या ने मीरा राव नामक एक सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभाई है, जो अरबपति आशीष कपूर (राम कपूर द्वारा अभिनीत) की आत्महत्या की जांच करती है। जांच के दौरान उसे पता चलता है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है।
फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए विद्या ने मीडिया से कहा, “मीरा राव किसी क्लासिक मर्डर मिस्ट्री में क्लासिक जासूस नहीं हैं। उनकी अपनी विशिष्टताएं हैं और चीजों को देखने का उनका नजरिया बिल्कुल अलग है।”
उनके को-एक्टर राम ने उनके किरदार की तुलना ‘शर्लक होम्स’ से भी की। एक्ट्रेस ने यह भी साझा किया कि कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग के लिए अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिताया। आगे कहा कि इतने अद्भुत कलाकारों के कारण हमने सेट पर बहुत अच्छा समय बिताया। फिल्म ‘नीयत’ 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।