बड़ी सादड़ी नगर में बुधवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता द्वारा राजकार्य में व्यवधान पैदा करने वाले 4 लोगों के खिलाफ पुलिस थाना बड़ी सादड़ी में मामला दर्ज कराया। साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दें कि इस मामले में बिजली विभाग बड़ी सादड़ी के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता बड़ीसादड़ी द्वारा बताया गया कि मंगलवार देर रात आवश्यक लाइट का कार्य करने के कारण शट डाउन लिया गया था। जिस कारण इंदिरा कॉलोनी की बिजली बंद कर रखी थी। तभी रात 10:30 बजे इंदिरा कॉलोनी निवासी हारून शाह ,श्याम लाल मेनारिया, रफीक मोहम्मद, नवीन जटिया व कुछ अन्य लोगों द्वारा इंदिरा कॉलोनी से बिजली विभाग के कार्यालय बड़ीसादड़ी पहुंचे।
वहां पर तैनात गॉड मनोहर सिंह को लाइट बंद करने की बात पर गाली गलौज देते हुए अनाधिकृत रूप से बिजली विभाग में प्रवेश किया। FRT कर्मचारी चेतन वैष्णव, अनिल माली, पिंटू तीनों साइट पर गए हुए थे। काम करने के लिए शटडाउन लेने हेतु बिजली विभाग के कर्मचारी बजरंग को फोन किया। जिस पर इन लोगों द्वारा जीएसेस कर्मचारी बजरंग शर्मा को शटडाउन देने से रोका और गाली गलौज के साथ अभद्र व्यवहार किया। शटडाउन न मिलने से काफी देर तक कार्य नहीं हो पाया और सप्लाई बंद रही।
बिजली विभाग बड़ीसादड़ी द्वारा इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की गई। जिससे कार्यालय में कर्मचारी निर्भीक होकर अपनी ड्यूटी कर सके।