चित्तौड़गढ़ , दर्शन न्यूज़। अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बेगु इकाई की घोषणा आज की गई।
वैश्य महासभा के महामंत्री सीए नितेश सेठिया ने बताया की जिला अध्यक्ष सुनील जागेटिया , प्रदेश मंत्री दीपक अग्रवाल एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य वैभव पगारिया , नितेश सुराणा इत्यादि की सहमति से वैश्य महासम्मेलन की बेगु इकाई के लिए अशोक कुमार मंत्री को बेगू नगर अध्यक्ष , प्रदीप डांगी को नगर सचिव बनाया गया । युवा महामंत्री नीलेश बल्दवा ने बताया की युवा जिलाध्यक्ष हेमंत डांगी की सहमति से सोनू कोठरी को बेगू युवा अध्यक्ष एवं शुभम अग्रवाल को बेगू नगर युवा सचिव बनाया गया है । शीघ्र ही सम्पूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा कर शपथ ग्रहण कराया जायेगा ।