Download App from

Follow us on

गंगरार की 22 ग्राम पंचायतों में 1100 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने ली शपथ

गंगरार(चंद्र प्रकाश बिलवाल)। जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग , राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत् पंचायत समिति गंगरार सभागार में अधीनस्थ 22 ग्राम पंचायतों के चयनित 50-50 व्यक्तियों के 2-2 बेच बनाकर 1100 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण देकर 1 चौथाई क़ीमत पर विश्व के प्रथम आदर्श वाहन चालक भगवान श्री कृष्ण के ही रूप श्री सॉंवलिया सेठ चित्र मय सड़क सुरक्षा संदेश लगे ब्रांडेड हेलमेट वितरित किये गये।

प्रथम बैच में 11 ग्राम पंचायतों के सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अनुदेशक दीपक सिंह पंवार ने राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि अब तक 47 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके है साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं राष्ट्रीय गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन एवं अवार्ड योजना के बारे मे विस्तार से बताया सोसायटी के परियोजना समन्वयक भरत राज गुर्जर ने सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिंदु के बारे मे बताया के कैसे सड़क नियमों का पालना करके घर से सुरक्षित निकलकर घर पर सुरक्षित पहुँच सकते हैं उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सडक सुरक्षा दशक 2021-2030 में सडक दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत कम करने के लिए सड़क सुरक्षा अग्रदूतों की भूमिका एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री भवानी सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कुछ निजी घटनाओ की जिक्र करते हुए बताया कि किस प्रकार सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान भंग होने पर वो दुर्घटनाग्रस्त हुए. साथ ही उन्होंने बताया की प्रत्येक सड़क दुर्घटना के पीछे वाहन चालक की गेर जिम्मेदारी से ड्राइविंग के कारण होती है. उन्होंने सड़क पर लगे अनिवार्य गोल आकृति के चिन्हों को पुलिस का आदेश समझकर वाहन चलाते समय उनका शत प्रतिशत पालन करने के लिए कहा । तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट गजराज मीणा ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए कहा की सड़क दुर्घटना से किसी की म्रत्यु हो जाने पर परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती हैं. इसलिए सजग रहकर सड़क नियमो का पालन करके वाहन चलाये, उन्होंने सोसायटी के अभियान की प्रशंसा भी की. पंचायत समिति गंगरार प्रतिनिधि प्रधान श्री रवीन्द्र सिंह राणावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना ही है . विकास अधिकारी खुब चन्द खटीक ने पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी के द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण की सराहना की।
राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष रुप सिंह राणावत बताया कि राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, स्टील बर्ड एवं श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल ट्रस्ट द्वारा ज़िला पुलिस, पंचायत राज विभाग के सहयोग से चित्तौडगढ जिले की 299 ग्राम पंचायतों में 50-50 अग्रदूतों का चयन कर 15000 हेलमेट देने के कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।सोसायटी के सचिव राजेंद्र सिंह राठौर ने सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में 11 ग्राम पंचायतों के 550 अग्रदूतो को प्रशिक्षण देकर हेलमेट वितरित किए गए. राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सहायक अनुदेशक मान सिंह रावत ने स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत के साथ साथ सुरक्षित भारत के मिशन की उपयोगिता के बारे मे बताया प्रशिक्षण से पूर्व सभी से लिखित में 10 प्रश्न किये जिसमें एक से अधिक के सही उतर नहीं दे पाये । विकास अधिकारी ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई. अतिंम प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक बैच से 2-2 से फीडबेक लिए गए । सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, सर सलामत तो सब सलामत, अब सड़कों पर नहीं बिखरने देंगे लाल खून-लाल खून के नारों से प्रशिक्षण स्थल गुंजायमान रहा ।युवा जाग्रत-देश जाग्रत की थीम पर प.स. गंगरार की 22 ग्राम पंचायतों में 1100 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने ली शपथ

दिनांक 06.07.2023 (गंगरार) – जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग , राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत् पंचायत समिति गंगरार सभागार में अधीनस्थ 22 ग्राम पंचायतों के चयनित 50-50 व्यक्तियों के 2-2 बेच बनाकर 1100 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण देकर 1 चौथाई क़ीमत पर विश्व के प्रथम आदर्श वाहन चालक भगवान श्री कृष्ण के ही रूप श्री सॉंवलिया सेठ चित्र मय सड़क सुरक्षा संदेश लगे ब्रांडेड हेलमेट वितरित किये गये।
प्रथम बैच में 11 ग्राम पंचायतों के सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अनुदेशक दीपक सिंह पंवार ने राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि अब तक 47 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके है साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं राष्ट्रीय गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन एवं अवार्ड योजना के बारे मे विस्तार से बताया सोसायटी के परियोजना समन्वयक भरत राज गुर्जर ने सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिंदु के बारे मे बताया के कैसे सड़क नियमों का पालना करके घर से सुरक्षित निकलकर घर पर सुरक्षित पहुँच सकते हैं उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सडक सुरक्षा दशक 2021-2030 में सडक दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत कम करने के लिए सड़क सुरक्षा अग्रदूतों की भूमिका एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री भवानी सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कुछ निजी घटनाओ की जिक्र करते हुए बताया कि किस प्रकार सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान भंग होने पर वो दुर्घटनाग्रस्त हुए. साथ ही उन्होंने बताया की प्रत्येक सड़क दुर्घटना के पीछे वाहन चालक की गेर जिम्मेदारी से ड्राइविंग के कारण होती है. उन्होंने सड़क पर लगे अनिवार्य गोल आकृति के चिन्हों को पुलिस का आदेश समझकर वाहन चलाते समय उनका शत प्रतिशत पालन करने के लिए कहा । तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट गजराज मीणा ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए कहा की सड़क दुर्घटना से किसी की म्रत्यु हो जाने पर परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती हैं. इसलिए सजग रहकर सड़क नियमो का पालन करके वाहन चलाये, उन्होंने सोसायटी के अभियान की प्रशंसा भी की. पंचायत समिति गंगरार प्रतिनिधि प्रधान श्री रवीन्द्र सिंह राणावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना ही है . विकास अधिकारी खुब चन्द खटीक ने पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी के द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण की सराहना की।
राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष रुप सिंह राणावत बताया कि राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, स्टील बर्ड एवं श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल ट्रस्ट द्वारा ज़िला पुलिस, पंचायत राज विभाग के सहयोग से चित्तौडगढ जिले की 299 ग्राम पंचायतों में 50-50 अग्रदूतों का चयन कर 15000 हेलमेट देने के कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।सोसायटी के सचिव राजेंद्र सिंह राठौर ने सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में 11 ग्राम पंचायतों के 550 अग्रदूतो को प्रशिक्षण देकर हेलमेट वितरित किए गए. राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सहायक अनुदेशक मान सिंह रावत ने स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत के साथ साथ सुरक्षित भारत के मिशन की उपयोगिता के बारे मे बताया प्रशिक्षण से पूर्व सभी से लिखित में 10 प्रश्न किये जिसमें एक से अधिक के सही उतर नहीं दे पाये । विकास अधिकारी ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई. अतिंम प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक बैच से 2-2 से फीडबेक लिए गए । सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, सर सलामत तो सब सलामत, अब सड़कों पर नहीं बिखरने देंगे लाल खून-लाल खून के नारों से प्रशिक्षण स्थल गुंजायमान रहा ।युवा जाग्रत-देश जाग्रत की थीम पर प.स. गंगरार की 22 ग्राम पंचायतों में 1100 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने ली शपथ

दिनांक 06.07.2023 (गंगरार) – जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग , राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत् पंचायत समिति गंगरार सभागार में अधीनस्थ 22 ग्राम पंचायतों के चयनित 50-50 व्यक्तियों के 2-2 बेच बनाकर 1100 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण देकर 1 चौथाई क़ीमत पर विश्व के प्रथम आदर्श वाहन चालक भगवान श्री कृष्ण के ही रूप श्री सॉंवलिया सेठ चित्र मय सड़क सुरक्षा संदेश लगे ब्रांडेड हेलमेट वितरित किये गये।
प्रथम बैच में 11 ग्राम पंचायतों के सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अनुदेशक दीपक सिंह पंवार ने राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि अब तक 47 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके है साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं राष्ट्रीय गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन एवं अवार्ड योजना के बारे मे विस्तार से बताया सोसायटी के परियोजना समन्वयक भरत राज गुर्जर ने सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिंदु के बारे मे बताया के कैसे सड़क नियमों का पालना करके घर से सुरक्षित निकलकर घर पर सुरक्षित पहुँच सकते हैं उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सडक सुरक्षा दशक 2021-2030 में सडक दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत कम करने के लिए सड़क सुरक्षा अग्रदूतों की भूमिका एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री भवानी सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कुछ निजी घटनाओ की जिक्र करते हुए बताया कि किस प्रकार सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान भंग होने पर वो दुर्घटनाग्रस्त हुए. साथ ही उन्होंने बताया की प्रत्येक सड़क दुर्घटना के पीछे वाहन चालक की गेर जिम्मेदारी से ड्राइविंग के कारण होती है. उन्होंने सड़क पर लगे अनिवार्य गोल आकृति के चिन्हों को पुलिस का आदेश समझकर वाहन चलाते समय उनका शत प्रतिशत पालन करने के लिए कहा । तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट गजराज मीणा ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए कहा की सड़क दुर्घटना से किसी की म्रत्यु हो जाने पर परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती हैं. इसलिए सजग रहकर सड़क नियमो का पालन करके वाहन चलाये, उन्होंने सोसायटी के अभियान की प्रशंसा भी की. पंचायत समिति गंगरार प्रतिनिधि प्रधान श्री रवीन्द्र सिंह राणावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना ही है . विकास अधिकारी खुब चन्द खटीक ने पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी के द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण की सराहना की।
राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष रुप सिंह राणावत बताया कि राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, स्टील बर्ड एवं श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल ट्रस्ट द्वारा ज़िला पुलिस, पंचायत राज विभाग के सहयोग से चित्तौडगढ जिले की 299 ग्राम पंचायतों में 50-50 अग्रदूतों का चयन कर 15000 हेलमेट देने के कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।सोसायटी के सचिव राजेंद्र सिंह राठौर ने सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में 11 ग्राम पंचायतों के 550 अग्रदूतो को प्रशिक्षण देकर हेलमेट वितरित किए गए. राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सहायक अनुदेशक मान सिंह रावत ने स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत के साथ साथ सुरक्षित भारत के मिशन की उपयोगिता के बारे मे बताया प्रशिक्षण से पूर्व सभी से लिखित में 10 प्रश्न किये जिसमें एक से अधिक के सही उतर नहीं दे पाये । विकास अधिकारी ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई. अतिंम प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक बैच से 2-2 से फीडबेक लिए गए । सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, सर सलामत तो सब सलामत, अब सड़कों पर नहीं बिखरने देंगे लाल खून-लाल खून के नारों से प्रशिक्षण स्थल गुंजायमान रहा ।आरटीओ इंस्पेक्टर विक्रम सालवी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर जाट पं.स.स .प्रतिनिधि मनीष शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस सचिव नितेश मेनारिया, सोनियाणा सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीराज गुर्जर, लालास सरपंच प्रतिनिधि शंकर जाट, तुम्बडीया सरपंच प्रतिनिधि रतन धाकड़, बोरदा सरपंच पप्पू गुर्जर, अतिरिक्त विकास अधिकारी हंसराज मीणा, सभी ग्राम विकास अधिकारी,सहित कई लाभार्थी उपस्थित थे ।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल