Download App from

Follow us on

पेरेंट्स और बच्चों के बीच संवाद की दूरी को कैसे मिटाये,  शासन दीपिका साध्वी अक्षिता श्री म.सा. के सानिध्य में अरिहंत भवन में कार्यशाला 16 को

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया।

अपने बच्चो को क्या संस्कार दे किस प्रकार परवरिश दी जाए ताकि आप, बच्चे और समाज खुशहाल बन सके। पेरेंट्स और बच्चों के बीच संवाद की दूरी को कैसे मिटाये। इस प्रकार के विषय को लेकर एक कार्यशाला आचार्य रामलाल जी म. सा. की आज्ञानुवर्ती शासन दीपिका साध्वी अक्षिता श्री म.सा. के सानिध्य में 16 जुलाई रविवार को सुबह 6.45 से 8.00 बजे तक अरिहंत भवन सैंती में आयोजित की जाएगी।
साध्वी अक्षिता श्री म.सा. ने कहा कि एक महान चिंतक ने कहा है don’t build the buildings buid your child
अपने बच्चो को क्या संस्कार दे किस प्रकार परवरिश दी जाए ताकि आप, बच्चे और समाज खुशहाल बन सके।
पेरेंट्स और बच्चों के बीच संवाद की दूरी को कैसे मिटाये। इन सब सवालो के जवाब के लिए एक सेशन आचार्य रामलाल जी म. सा. की आज्ञानुवर्ती शासन दीपिका साध्वी अक्षिता श्री म.सा. के सानिध्य में 16 जुलाई रविवार को सुबह 6.45 से 8.00 बजे तक स्थान अरिहंत भवन सैंती में लगेगा।
1. फ्री रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई दोपहर 4 बजे तक
2. जिन पेरेंट्स के पुत्र पुत्री अविवाहित है केवल उन पेरेंट्स के लिए।
3.   शिविर में प्रवेश 6.30 से 6.55 बजे तक  उसके बाद नही ।
4. मुखवस्त्रिका या रुमाल साथ लेकर आवे
5. सेशन जैन अजैन सभी पेरेंट्स के लिए
6. दोनो पेरेंट्स का आना अनिवार्य है सिंगल  नहीं।
7. बिना  रजिस्ट्रेशन प्रवेश नही
8. फ्री रजिस्ट्रेशन निम्न व्यक्तियों को करा सकते है। व्हाट्सएप या फ़ोन पर।
मनीष भड़कत्या, मो. 9950478161, लोकेश पोखरना,मो. 9414111231, मो. ज्योति चंडालिया, मो. 7726029654

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल