Download App from

Follow us on

अभा खटीक समाज राज्य में गठित करेगा इकाइयां, कुरीतियां दूर करेंगे

घोसुंडा खटीक समाज सार्वजनिक सेवा समिति की ओर से अभा खटीक समाज के नवमनोनीत प्रदेशाध्यक्ष कांति चंदेल, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक एवं प्रदेश से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बसंतीलाल चावला का माला, साफा एवं ऊपरना ओढ़ाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत और सम्मान किया।

समिति के प्रवक्ता सुरेशकुमार ने बताया कि पूरे राज्य में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अब सभी जिलों व इकाइयों पर जाकर नई कार्यकारिणी का विस्तार एवं सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिए समाज को संगठित करने का प्रयास शुरू करने जा रहे हैं। समिति अध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने अतिथियों सहित समाजजनों का स्वागत कर कहा कि समाज हित में एक होना होगा।

प्रदेशाध्यक्ष कांति चंदेल ने कहा कि समाज हर क्षेत्र में कुशलता के साथ आगे बढ़ रहा है। अब सामाजिक कुरीतियां को और मिटाने व शिक्षा व राजनीतिक सक्रियता पर देने की जरूरत है। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक ने पूरे राज्य में समाज के लिए हर संभव मदद की बात कही। संरक्षक सेवानिवृत्त गिरदावर मोतीलाल खोईवाल ने एकजुटताका आह्वान किया।

अभा खटीक समाज के पूर्व जनरल सेक्रेटरी कालूराम खटीक ने बताया कि जिले में समस्त खटीक समाज की मजबूती के लिए सभी ब्लॉकों में जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार सर्वसम्मति से किया जाएगा। आभार श्याम लाल खटीक ने जताया।

संरक्षक गोवर्धनलाल खटीक, मोहनलाल बीएसएनएल, मोहनलाल पूर्व उप सरपंच, सचिव उदयलाल, सलाहाकर कैलाशचंद्र, उपाध्यक्ष ललित खोईवाल, सांस्कृतिक मंत्री रामप्रसाद खोईवाल, छगनलाल खटीक, सती माता संयोजक राकेश खोईवाल, प्रवीण खोईवाल, युवा संयोजक मुकेश खोईवाल, खेल मंत्री सुनील खोईवाल, मनोज खोईवाल, हरीश खोईवाल, मुकेश खोईवाल, पीटीआई लक्ष्मणलाल, गणपतलाल खटीक, मनीष खोईवाल कानोड़, गोपाललाल, मनोज, पंकज, विशाल, रवि, सुजल, अंकित आदि मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल