दर्शन न्यूज़ डुंगला । उपखंड क्षेत्र के करसाना ग्राम पंचायत के पराना गांव में स्थित भगवान श्री नरसिंह जी के मंदिर में भगवान को एक चांदी का अफीम का पौधा चढ़ाया । जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी रणवीर सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि हमारे गांव में स्थित चमत्कारी भगवान श्री नरसिंह जी के मंदिर में एक अज्ञात भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर भगवान श्री नरसिंह जी के श्री चरणों में एक चांदी का अफीम डोडा सहित पूरा पौधा चढ़ाया । बताया जाता है कि यह मंदिर काफी पुराना होकर गत दो वर्ष पूर्व ही नए मंदिर का निर्माण कराया गया था और उसी दिन से भगवान का क्षेत्र में काफी चमत्कार देखने को मिलता है । आज भी एक गुप्त भक्त द्वारा चढ़ाया गया पौधा भी मन्नत पूरी होने का चमत्कार दर्शाता है ।