Download App from

Follow us on

देश का निर्माण सड़क-नालियों से नहीं इंसानों से होता है और इंसान संस्कारों से बनते हैं- कटारिया

देश का निर्माण सड़क-नालियों से नहीं इंसानों से होता है और इंसान संस्कारों से बनते हैं- कटारियानिम्बाहेड़ा। देश निर्माण से जुड़कर व्यक्तिगत स्वार्थ के साथ देशहित के लिए काम नही कर सकते, इसके लिए सर्वस्व न्यौछावर करना पड़ता है। उक्त कथन शनिवार को असम के माननीय राज्यपाल व राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राज्यपाल बनने के बाद प्रथम बार निम्बाहेड़ा आगमन पर सर्व समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में व्यक्त किए।

महामहिम कटारिया ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे राष्ट्रीय विचारधारा की प्रेरणादायक भूमि पर जन्म लेकर देशहित में कार्य करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि इस धरा पर जन्म लेने वाले हम सभी लोग देश निर्माण के सिपाही हैं तथा एक ही विचारधारा से जुड़ें हैं, जो अंत समय तक प्रयासरत रहेंगे।

निम्बाहेड़ा में शनिवार को एक दिन के प्रवास के दौरान नगर के राजमाता सिंधिया मार्ग पर होटल तनिष्क में सर्व समाज की ओर से असम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने की। इस दौरान पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, निंबाहेड़ा विधानसभा संयोजक एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, बड़ीसादड़ी चेयरमैन विनोद कंटालिया, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, अरबन को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन आई एम सेठिया आदि मंचासीन अतिथियों की मौजूदगी में महामहिम राज्यपाल कटारिया का रोशनलाल, चंद्रेश, सुरेश, अशोक खेरोदिया परिवार की ओर से श्रीफल भेंटकर एवं शॉल ओढाकर बहुमान किया गया। समारोह के आरंभ में पूर्व मंत्री कृपलानी एवं प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने स्वागत उदबोधन दिया। ततपश्चात भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर तलवार भेंट की, वहीं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा भाजयुमो के कपिल चौधरी के नेतृत्व में युवाओं ने उपरना ओढाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इसके साथ ही श्री सकल जैन संघ, श्री जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप, श्री जैन जागृति सेंटर, भारतीय जैन संगठना, श्री जैन श्वेताम्बर पार्श्वनाथ तीर्थ रानीखेड़ा, माहेश्वरी समाज, तेली समाज, आर्य समाज, कुमावत समाज, स्वर्णकार समाज, माली समाज, सिंधी समाज, वैष्णव समाज, ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज, अग्रवाल समाज, आंजना समाज, श्री जैन सोश्यल ग्रुप मेन, श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल, सेन समाज, जाट समाज, लक्षकार समाज, श्री मातेश्वरी सेवा संस्थान, बार एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, महावीर इंटरनेशनल, मेवाड़ प्रेस क्लब, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अखिल भारतीय साहित्य परिषद सहित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत, कनेरा मंडल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, छोटीसादड़ी पूर्व चेयरमैन श्याम अग्रवाल, रामचंद्र माली सहित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों नेअभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर महामहिम राज्यपाल कटारिया का आत्मीयता के साथ स्वागत किया। समारोह का संचालन ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अशोक शर्मा ने किया।

इस अवसर पर डॉ. जे.एम.जैन, चांदमल सोनी,प्रहलाद सोनी, पारस पारख, गोविंद सोनी, शांतिलाल मालू, बंशीलाल दशोरा, नानालाल भूतड़ा, ललित शारदा, सुरेंद्र डूंगरवाल, वीरेश चपलोत, जगदीश माली, रतनलाल पोरवाल, अभय मुरडिया, सुशील नागोरी, खेमचन्द कृपलानी, मुरलीधर चुगवानी, भजन जिज्ञासु, कमलेश वैष्णव, गोपाल वैष्णव, डॉ. बी के वैष्णव, मदन सुखवाल, गणपत सुखवाल, मनोज शर्मा, विमल कोठारी, हजारीलाल सेन, आशाराम सेन, कालू सेन, पुष्कर सोनी, कैलाश शर्मा, शिवकुमार पलोड़, कुलदीप सिंह राठौड़, दिलीप सिंह, रवि कुमावत, हस्तीमल सेठिया, आशीष बोड़ाना, नितेश सिंघवी, राजेश गांधी, अभय सिसोदिया, अनिल पगारिया, मनोहर जाट, वर्षा कृपलानी, सुनीता धाकड़, मानवेन्द्र सिंह चौहान, एस.एस. अग्रवाल, महेश गोयल, महिपाल सिंह, किशोर क्रांतिवीर सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल