Download App from

Follow us on

दो दिवसीय श्री परशुराम जन्म महोत्सव का विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ समापन

दो दिवसीय श्री परशुराम जन्म महोत्सव का विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ समापननिम्बाहेड़ा।संगठित ब्रह्म निम्बाहेड़ा के तत्वावधान भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को विशाल शोभायात्रा के साथ समापन हुआ। आरंभ में रविवार को प्रातः आदर्श कॉलोनी स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ किया गया, जिसमें राधेश्याम जोशी ने सपत्नीक भाग लेकर पूर्णाहुति दी। ततपश्चात मंदिर प्रांगण से सुशोभित बग्गी में हजारों धर्म प्रेमी बंधुओं की उपस्थिति में भगवान श्री परशुराम की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।

 

शोभायात्रा में दिखा उत्साह, जमकर थिरके युवा, महिला और पुरुष

 

श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से आरम्भ हुई श्री परशुराम भगवान की शोभायात्रा में महिलाओं ने लाल चूंदड़ पहन रखी थी, तो पुरुष ने सफेद कुर्ता पायजामा और सर पर केसरिया साफा धारण कर रखा था। नगर के स्वामी विवेकानंद सर्कल, पंचौली चौराहा, चंदन चौक, श्री परशुराम सर्कल, शेखावत सर्कल होते हुए श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर के सामने से होकर सामुदायिक भवन पहुंची, जहाँ विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल (मिराज ग्रुप) के मुख्य आतिथ्य, प्रदेशाध्यक्ष केके शर्मा की अध्यक्षता एवं शिरीष त्रिपाठी, युवा जिलाध्यक्ष विकास शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आरती की गई। इससे पूर्व अतिथियों का शोभायात्रा नितिन चतुर्वेदी के नेतृत्व में संयोजक कैलाश आचार्य, सह संयोजक अशोक शर्मा, योगेश कुर्कीया, तुलसीदास सनाढ्य, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला संगठन सचिव कैलाश भारद्वाज, सह सचिव नंदकिशोर ओझा, जानकीलाल जोशी, तहसील अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल, महामंत्री प्रकाश शर्मा, सत्यप्रकाश मेनारिया, नगर मंत्री ओमप्रकाश गुनाडिया, नरेश आमेटा के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

शोभायात्रा के दौरान युवाओं के साथ ही स्त्री पुरुष ढोल की थाप पर उत्साह के साथ थिरकते हुए चल रहे थे। इस दौरान महिलाओं ने भी उत्साह के साथ शोभायात्रा में कई स्थानों पर दंड, तलवार और व्यायाम का प्रदर्शन किया गया, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आये समाजजनों ने अद्भूत गैर कौशल का प्रदर्शन किया।

शोभायात्रा के दौरान मार्ग में माहेश्वरी यूथ सोसायटी, रामस्वरूप हलवाई एवं हेमंत आमेटा की ओर से विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का अभिनंदन कर अलग अलग पेय पिलाया गया। आदर्श कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन पर पहुंच कर आरती के बाद शोभायात्रा सम्पन्न हुई, जहां महाप्रसादी के पश्चात दो दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल