Download App from

Follow us on

एक पौधा एक संकल्प अभियान से वृक्ष-मित्रों ने लगाए तालेड़ी में 41 पौधे

गंगरार। जन चेतना सेवा समिति के वृक्ष मित्रों ने लादूसिंह भाटी के आमंत्रण पर तालेड़ी विद्यालय परिसर में 41 पौधों का पौधारोपण किया।

कार्यक्रम में संस्थाप्रधान अरुण पोरवाल, अजय कुमार राजोरा, संगीता जोशी, प्रमिला चौधरी, रीना आमेटा, सुनीता शर्मा विद्यालय समिति अध्यक्ष भारत सिंह, स्थानीय युवा धन सिंह,भगवान सिंह, कृष्णपाल सिंह,कुलदीप सिंह,ललित वैष्णव,हैप्पी सिंह, रणवीर सिंह, रतन लाल,राजू सालवी, एवम समिति के वृक्ष मित्र शम्भू दास,संदीप जांगिड़,पन्नालाल पाटीदार,अजय सिंह राठौड़, पुष्पेंद्र जायसवाल,अर्जुन वैष्णव, हर्ष जायसवाल ने प्रकृति सेवा में सभी ने वृक्षारोपण कर सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा संबंधित चर्चा के दौरान जन चेतना सेवा समिति के संचालक वृक्ष मित्र शिवराम वैष्णव ने बताया कि ये समिति का 82 वा कार्यक्रम है समिति में वृक्ष मित्र इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को पर्यावरण के प्रति पिछले पांच वर्षों से जागरूक कर रहें हैं,साथ ही शिवराम वैष्णव ने आजोलिया का खेड़ा में अपने आवास पर एक नर्सरी बना रखी है जिसमे लोगों को निशुल्क वृक्ष वितरण करते है।

वर्तमान में इनके पास फलदार पौधो में अनार, आम, आंवला, अमरूद, नींबू, मीठानीम, सीताफल एवं छायादार पौधो में बरगद,पीपल,पारस पीपल,अर्जुन,करंज,कचनार, बेहड़ा,आशापाल गुलमोहर उपलब्ध है एवं डेकोरेटिव पौधो में गुलाब, गुड़हल,चांदनी,कनेर, हेज के पौधे उपलब्ध है जिनको रोजाना सुबह 7बजे से 9बजे तक निशुल्क वितरण करते हैं आगे वे बेलपत्र, हार श्रृंगार,तुलसी आदि औषधीय पौधे तैयार कर रहे जिनको वितरण किए जायेंगे।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल