Download App from

Follow us on

जेनेलिया स्टारर ‘ट्रायल पीरियड’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Funny trailer of Genelia starrer Trial Period released - Bollywood News in Hindi

मुंबई । जेनेलिया देशमुख और मानव कौल स्टारर फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ के निर्माताओं ने शुक्रवार को ट्रेलर जारी किया।

अलेया सेन द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में लीड रोल में जेनेलिया, मानव, शक्ति कपूर, शीबा चड्डा, गजराज राव और जिदान ब्रेज जैसे शानदार कलाकार हैं।

फिल्म में जेनेलिया सिंगल मदर का रोल निभा रही हैं। उसका बेटा 30 दिनों की ट्रायल पीरियड पर नए पापा की डिमांड करता है। बच्चे की जिद के आगे जेनेलिया उज्जैन से एक अनुशासित प्रजापति द्विवेदी को नए पापा के जॉब पर घर लाती है, जिसे प्यार से पीडी कहते है। नए पापा का किरदार मानव ने निभाया है, जो मां और बेटे की उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत है।

आगे जो कुछ है, वह प्यार और दोस्ती की एक प्यार कहानी है।

ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस, जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, क्रोम पिक्चर्स प्रोडक्शन, हेमंत भंडारी, अमित रविंदरनाथ शर्मा और अलेया सेन द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जुलाई को जियोसिनेमा पर रिलीज होगी। (आईएएनएस)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल