Download App from

Follow us on

सीए छात्रों के लिए दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस “अनंत्य” का आयोजन

Anantya organizes two day National Conference for CA students - Jaipur News in Hindi

जयपुर। भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा सीए छात्रों के लिए दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन बिरला ऑडिटोरियम में जयपुर में 11 व 12 जुलाई 2023 को किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर एवं सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर सीए प्रकाश शर्मा ने बताया की यह कॉन्फ्रेंस “स्टूडेंट स्किल्स एनरिचमेंट बोर्ड (बोई ऑफ़ स्टडीज -ऑपरेशन्स), आईसीएआई के माध्यम से करवाई जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में विख्यात वक्ता, एवं सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर्स और रीजनल कॉउन्सिल मेंबर्स सीए छात्रों से रूबरू होंगे।

जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णु अग्रवाल और सचिव सीए अंकुर गुप्ता ने बताया की इस कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश जोशी, प्रदेशाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी- राजस्थान एवं विशिष्ट अतिथी बोर्ड ऑफ़ स्टडीज -ऑपरेशन्स के अध्यक्ष सीए मंगेश पी. कीनारे और उपाध्यक्ष सीए श्रीधर मुप्पला होगें | इस कॉन्फ्रेंस में मोटिवेशनल और टेक्निकल मिल्राकर कुल 9 सेशन रखे गए है जिनमे विषय विशेषज्ञ अपने व्याख्यान देंगे | इस कॉन्फ्रेंस में पुरे देश से लगभग 3000 सीए छात्र भाग लगे । नया कोर्स लागू होने के बाद में जयपुर में पहली बार सीए स्टूडेंट के लिये फिजीकल कोन्फ्रेंस रखी गयी है जिसमें विशेषज्ञों द्वारा नये पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया जायेगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल