Download App from

Follow us on

छात्र हर समय सकारात्मक व सक्रिय दृष्टिकोण जीवन में रखें

  • सम्मान . इन्फेंट्री स्कूल महू के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अनंतनारायणन ने किया सैनिक स्कूल के कैडेट्स को सम्मानित

भास्कर न्यूज़ | चित्तौड़गढ़

इन्फेंट्री स्कूल महू के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन ने सैनिक स्कूल का दौरा किया। लेफ्टिनेंट जनरल अनंतनारायणन, एवीएसएम, एसएम के स्कूल पहुंचने पर कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने स्वागत किया। स्कूल के पीआरओ बाबूलाल शिवरान ने बताया कि शंकर मेनन सभागार में सभा में कैडेट राज यादव ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। लेफ्टिनेंट जनरल अनंतनारायणन, एवीएसएम, एसएम 1 मई 2022 को इन्फेंट्री स्कूल, महू के कमांडेंट बने। उन्होंने स्कूल के कैडेट्स से बातचीत के दौरान उन्हें कड़ी मेहनत से ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित कर कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत अहम है। कैडेट्स से कहा कि आत्मविश्वास से कठिन राह को आसान बनाया जा सकता है। उन्होंने कैडेटों को परिसर में प्रदान की जा रही उत्कृष्ट सुविधाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कैडेटों से हर समय सकारात्मक दृष्टिकोण और सक्रिय दृष्टिकोण बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने स्कूल के कैडेट अंकुर को कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने, कैडेट जतिन गुर्जर को स्पोर्ट्स में बेस्ट प्रदर्शन करने, कैडेट चिंकू कुमार को बेस्ट स्कूल ओरेटर एवं कैडेट रितिका मीना को स्कूल की सभी गतिविधियों में भाग लेकर बेस्ट प्रदर्शन करने पर मेडल देकर प्रोत्साहित किया। स्कूल कैप्टन कैडेट अखिलेश ने आश्वासन दिया कि कैडेट लेफ्टिनेंट जनरल अनंतनारायणन की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव ने स्कूल परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन ने स्कूल के प्रशासनिक भवन, कैडेट्स मैस, परीक्षा विभाग, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, क्लबों, पुस्तकालय, अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला, एनडीए, हॉल आदि का निरीक्षण किया। कर्नल महेंद्रसिंह एवं कर्नल बाबू फ्रांसिस भी उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल