Download App from

Follow us on

सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला:डॉक्टर ने भागकर बचाई, 6 महीने पहले ही खरीदी थी नई कार

निम्बाहेड़ा बडौली माधोसिंह रोड पर शनिवार को टाटा कंपनी की नई कार सड़क पर चलती हुई आग गोला बन गई। कार सवार डॉक्टर ने गाड़ी को रोककर भागकर अपनी जान बचाई।

बोहेडा में पशु चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि बैंक से फाइनेंस करवाकर 6 महीने पहले ही नई टाटा कंपनी की नई कार खरीदी थी। शनिवार को बोहेडा से बम्बोरी वाया लसडावन होकर निम्बाहेडा आ रहा था। बोहेडा से बम्बोरी वाया लसडावन होकर निम्बाहेड़ा आ रहा था।

रास्ते में सीएनजी खत्म हो गई थी और चलते चलते अचानक इंजन कुछ आवाज आई और हल्का धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। जिस कार से उतरकर बोनट को खाेलने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खोल पाया। अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते आग भड़क गई और विकराल हो गई। इस दौरान कार से दूर भागकर खुद की जान बचाई। वहीं दमकल को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

मनीष ने कहा-गनीमत रही की आग पेट्रोल टैंक तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार के आगे हिस्सा पूरी तरह जल गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल