भास्कर संवाददाता | निंबाहेड़ा हजरत केली वाले बाबा रहमतुल्लाह अलेह के चार दिवसीय सालाना उर्स मुबारक के मौके पर गुरुवार रात को महफिलें कव्वाली का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से तशरीफ लाए इंटरनेशनल कव्वाल चांद अकरम वारसी ने अपने सूफियाना कलाम पेश किए। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, परवेज अहमद शिब्बी, पार्षद मनोज पारख, मोहम्मद कुरैशी, रोमी पोरवाल, शमशु कमर, मुफीद खान ने बतौर अतिथि शिरकत की। उर्स कमेटी की ओर से अतिथियों का इस्तकबाल किया गया। इससे पहले अतिथियों ने आस्ताने आलिया पर अकीदत की चादर एवं फूल पेश किए। महफिलें कव्वाली में चांद अकरम वारसी एंड पार्टी ने अपने सूफी कलाम से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजरत केली वाले बाबा उर्स कमेटी के सदर हाजी भूरू जागीरदार ने बताया कि उर्स के तीसरे दिन बाद नमाज-ए-ईशा महफिलें कव्वाली का प्रोग्राम शुरू, जिसमें मैं पंजेतनी हूं, मौला अली अली अली, ये यादगार शहे कर्बला, नजर उठाऊं तो आओ नजर गरीब नवाज, मेरे पीर की गुलामी मेरे काम आ गई। जैसे कलामों पर वहां मौजूद अकीदतमंद झूम उठे। कव्वाल वारसी एंड पार्टी के कलाम सुनने के लिए नगर एवं क्षेत्र वासियों सहित कई कमेटियों के पदाधिकारियों एवं अकीदतमंदों ने शिरकत की। इस मौके पर उर्स कमेटी के नायब सदर सैय्यद बंटी, जमील उर्फ भाया बैट्री, सेकेट्री इमरान खान, सरपरस्त शेरू खान, राजू चाचा, मोहसिन खान, इरफान खान, राजा उस्ताद, लाला मेवाफरोश, रईस जागीरदार, शराफत मेवाफरोश, सद्दाम खान, डॉ. समीर खान, रेहान खान, असलम नियारगर, शराफत मेव आदि मौजूद थे।
केली वाले बाबा का उर्स ; मुरादाबाद के कव्वाल चांद अकरम ने पेश किए सूफियाना कलाम
- Pari Jain dungla
- July 9, 2023
- 10:50 am
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023