इन महंगी जांचों को कराने पर मरीजों को 500 से 2500 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं।
सरकार की निशुल्क जांच योजना में महंगी जांचों की सुविधा पर ब्रेक लग गए हैं। बीते नौ दिनों से थैलेसीमिया, थाइराइड और कैंसर सहित 40 तरह की जांचें बंद हैं। इस कारण मरीजों को प्राइवेट लैबों पर जाना पड़ रहा है। इन महंगी जांचों को कराने पर मरीजों को 500 से