रावतभाटा| आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय झालर बावड़ी चारभुजा में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सीमा व्यास ने बताया कि खेल, चित्रकला, पूर्ण गणवेश, स्वच्छता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
शिशु वर्ग के लिए निशाना लगाओ प्रतियोगिता, मेंढक दौड़ लंगड़ी दौड़ मंडल के खेल प्रतिस्पर्धा खेल बाल वर्ग में 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, खो खो, गोला फेंक, रूमाल झपट्टा आदि खेल करवाए। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर निलांशी धाकड़ व हर्षिता बेरवा रही। गोला फेंक में सुमन पांचाल, कनिष्का गुर्जर रही। खो-खो में अच्छा प्रदर्शन करने वाले में कृष्ण पाल सिंह, शुभम नागर, तनिष, जय भील, रविंद्र, कपिल, शिवराज, रणविजय सिंह राठौड़ रहे। प्रतियोगिताओं के प्रभारी शिशु वर्ग में मन भरता मीणा, कुमोद कवर, नीलम राघव व बीनू पंचोली, बाल वर्ग में मीनाक्षी परमार, अजय धाकड़, निशि शर्मा ने प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। निर्णायक बृजेश वैष्णव, गोविंद वर्मा रहे।