Download App from

Follow us on

रावतभाटा में 4 नए पटवार मंडल बनेंगे

  • 10 नए पटवार भवन बनेंगे

भास्कर न्यूज| रावतभाटा

ग्रामीणों और किसानों के कामकाज के लिए पटवारी सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है। पटवारी के अधिकार क्षेत्र के जमीन संबंधित मसले गांव में ही आसानी से निबट जाए, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा में प्रदेश में 1035 नए पटवार मंडल बनाने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में रावतभाटा में चार नए पटवार मंडल बनेंगे।

रावतभाटा की भौगोलिक स्थिति विचित्र है, इसलिए ग्रामीणों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रेवेन्यू के काम के लिए पटवारियों के पास बाहर तक जाना पड़ता है और उन्हें परेशानी होती है। इसलिए रावतभाटा में पटवार मंडलों का विस्तार और निर्माण कराया जा रहा है। विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने बताया इसमें रावतभाटा क्षेत्र के चार नए पटवार मंडल बनाए जाएंगे। जिसमें कुशलगढ़, बहेलिया, सणीता, झालर बावड़ी नए पटवार मंडल बनेंगे। इसकी स्वीकृति आ गई है। सरकार की ओर से पूरे चित्तौड़गढ़ जिले में 10 पटवार मंडल दिए गए। इसमें रावतभाटा उपखंड क्षेत्र में 4 पटवार मंडल बनेंगे यानी रावतभाटा को विशेष महत्व दिया गया है। पटवारी का मुख्य कार्य जमीन के नक्शे का रिकॉर्ड रखना, जमीन बिक्री व खरीदी का ब्यौरा रखना, जमीन विवाद नहीं हो, उसके लिए सही जमीन नापना, आपदाओं के दौरान आपदा प्रबंधन का सही रूप तैयार करना शामिल हैं। ^हर शनिवार को बच्चों से अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएगी। इस दिन बच्चों को बैग नहीं लाना होगा। आयोजनों की सूची मुख्यालय से आ चुकी है। – लोकेश कुमार, रिसॉर्स पर्सन उपखंड क्षेत्र में 10 नए पटवार भवन का निर्माण होगा। इनमें राजपुरा, बड़ोदिया, तंबोलिया, बलकुंडीकला, देवपुरा, मेघनिवास, लुहारिया, रावतभाटा, धांगड़मऊकला, जावदा शामिल है। सभी की जमीन के प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। बजट आते ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रावतभाटा उपखंड क्षेत्र में कुल 24 पटवार मंडल हैं। इसमें 10 के पास भवन नहीं थे। अब भवन बनाए जाएंगे। नई पंचायतों में भी पटवार मंडल की घोषणा कर दी गई है। अब 27 पंचायतों में 28 पटवार मंडल होंगे। रावतभाटा पटवार मंडल में लगभग 24 पटवारी नियुक्त हैं। इसके अलावा कार्यालय में भी 2 पटवारियों की पद है, जिसमें एक भरा हुआ है। सिर्फ एक ही पद खाली है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सभी पटवारियों के पद भरे हुए हैं।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल