Download App from

Follow us on

निंबाहेड़ा को मिली सौगात:मंत्री उदयलाल आंजना ने किया 6 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, सड़कों का होगा निर्माण

निंबाहेड़ा में मरजीवी ग्राम पंचायत में शनिवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की मौजूदगी में 6 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मंत्री आंजना ने ग्राम पंचायत मरजीवी और आस पास क्षेत्र के ग्रामवासियों को विभिन्न विकास कार्यो की सौगाते दी हैं। जिसमें ग्राम मरजीवी में एफएफसी मद से निर्मित सीसी कार्य और डामर सड़क निर्माण कार्य के लोकार्पण किए।

इसी क्रम में विधायक मद से निर्मित खुला बरामदा निर्माण कार्य, महिला स्नानघर निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सहित विभिन्न सीसी कार्य और डीएमएफटी द्वारा स्वीकृत राप्रावि खारा में 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य, डीएमएफटी योजनान्तर्गत स्वीकृत राउमावि मरजीवी में 18 लाख रूपये लागत का प्रार्थना स्थल सभा निर्माण कार्य सहित विकास कार्यों का मंत्री आंजना द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर एसडीएम रमेश सीरवी पुनाडिया, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, बीडीओ सविता राठौड़, पार्षद रविप्रकाश सोनी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतितिनिधिगण, अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी, वार्ड पंच, ग्रामवासी उपस्थित थे।

साथ ही सहकारिता मंत्री ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरजीवी को कस्टम हायरिंग योजना के तहत समितियों को 5 ट्रैक्टर मय यंत्र भेंट किए। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश में किसानों को किराए पर खेती संबंधी यंत्र उपलबध कराने के लिए क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों मे की स्थापना की जानी है। इसी क्रम में निम्बाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की अरनोदा ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं राशमी उपखण्ड क्षेत्र की भीमगढ़, मरमी, उपरेड़ा एवं रूद ग्राम सेवा सहकारी समितियों को मंत्री आंजना द्वारा चाबियां भेंट की गई।

मंत्री उदयलाल आंजना ने समितियों को कृषि यंत्र भेंट किए
मंत्री उदयलाल आंजना ने समितियों को कृषि यंत्र भेंट किए

किसानों को अपनी फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रो के लिए अन्य स्थानों पर भटकना पडता है। इसको देखते हुए किसानों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल सकें इसके लिए रियायती दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराती है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल