सांवलियाजी | पूर्व उपसरपंच आजाद हुसैन के सपत्नीक हज यात्रा से लौटने पर शुक्रवार सुबह समाजजनों एवं कस्बावासियों ने इस्तकबाल किया। इस क्रम में एकत्रित लोगों ने मीरा सर्किल के निकट हाजियों का अभिनंदन किया। इसके बाद जुलूस के रूप में उन्हें घर तक लाए। इस बीच सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव एवं कालू लाल गुर्जर, सरपंच शमीम बानो, मंदिर मंडल सदस्य भैरूलाल सोनी, ममतेश शर्मा, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष कल्लू खां, पूर्व सदस्य मनोहर लाल जैन, गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली, अंजुमन कमेटी के फारूक मोहम्मद, बगदाद हुसैन, हाजी मांगू खां व अब्दुल हकीम, मौलाना नूर मोहम्मद मौजूद थे।
खबरें और भी हैं…