Download App from

Follow us on

स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले नगर परिषद ने शुरू की तैयारियां, जमादारों को दिए निर्देश

चित्तौड़गढ़ | स्वच्छता सर्वेक्षण, बरसात एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर सभापति संदीप शर्मा ने बैठक ली। नगर परिषद कार्यालय में हुई बैठक में सभापति ने सफाई जमादारों को मौसमी बीमारियों एवं बरसात के मौसम को लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बरसात में जलभराव, नालियों का अवरूद्ध होना तथा मच्छर इत्यादि की अधिकता को ध्यान मे रखते हुए बैठक की गई। सभापति शर्मा ने सफाई जमादारों को प्रतिदिन अपने वार्ड में डीडीटी पाउडर छिड़काव करने, जहां भी नालियों के ऊपर फेरोकवर एवं लोहे की जालियां टूटी हैं, उनकी सूची परिषद को देने के निर्देश दिए। शर्मा ने प्रत्येक वार्ड में 100 प्रतिशत घर-घर कचरा संग्रहण किए जाने की प्रभावी मॉनेटरिंग जमादारों को करने के निर्देश दिए। साथ ही व्यस्ततम बाजारों में बाजार के समय अनुसार कचरा संग्रहण करने के निर्देश सहायक अभियंता सतीश को दिए। सफाई जमादारों को अपने वार्ड के प्रत्येक हल्के मे दैनिक सफाई करवाने को कहा। उल्लेखनीय है कि आगामी दिन में शहर मे स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल