चित्तौड़गढ़ | जिले में एक अगस्त से प्रारंभ होने वाले अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि वे विद्यार्थी जिनके माता पिता की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं है अथवा सरकारी कर्मचारी होने पर लेवल-11 तक वेतन प्राप्त हो। कक्षा नौंवी से उच्च कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए विद्यार्थी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर वांछित दस्तावेज को कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। छात्रावास में विद्यार्थी संख्या निर्धारित (50 बेड) होने से विद्यार्थियों से आवेदन करने का आग्रह किया है।
खबरें और भी हैं…