कन्नौज | कस्बे के तेजाजी चौक प्रांगण में शनिवार से लोकदेवता तेजाजी का चार दिवसीय खेल शुरू होगा। खेल के मुख्य कलाकार धर्मराज राव नेतावलगढ़ पाछली के नेतृत्व में किया जाएगा। भेरूशंकर कुम्हार एवं जगदीश चंद्र आचार्य ने बताया कि खेल रात्री 8.00बजे से प्रारम्भ होगा। घर में कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों एवंतेजाजी मंडल कन्नौज के सभी सदस्यों द्वारा करवाया जा रहा है।
खबरें और भी हैं…