जयपुर के केन्द्रीय सदन में आयोजित हुए लोक कलाकारों के साक्षात्कार स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग चयन में चित्तौड़गढ़ के लोक कला मंडल के कलाकारों ने प्रस्तुति देकर पुरस्कार प्राप्त किया। दिल्ली कार्यक्रम के लिए चयनित हुए। केन्द्रीय सदन में 3 से 7 जुलाई तक आयोजित हो रहे इस आयोजन में 5 जुलाई को 22 टीमों के लगभग 200 कलाकारों ने भाग लिया।
चित्तौड़गढ़ से लोक कला मंडल के दल प्रभारी लक्ष्मीनारायण रावल देवरी, रतनलाल रावल, राजुलाल रावल, कैलाश रावल, कमल रावल, रामलाल रावल ने भवाई नृत्य व पानी बचाने पर गीत व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। रावल के लोक कला मंडल को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए दल का दिल्ली राजधानी में प्रस्तुतियों के लिए चयन किया। आयोजन में सहायक निदेशक रामेश्वरी मीना, राजू जोहरी सहित निर्णायक टीम के सदस्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं…