Download App from

Follow us on

उदयपुर सिटी-उधमपुर ट्रेन 27 तक चलेगी

रेलवे ने उदयपुर से उधमपुर के बीच चल रही ट्रेन का संचालन बढ़ाते हुए चंंदेरिया स्टेशन पर ठहराव का निर्णय लिया है। ये ट्रेन चंदेरिया स्टेशन से होकर संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 09655 उदयपुर सिटी उधमपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 27 जुलाई तक प्रत्‍येक मंगलवार को 16.05 बजे उदयपुर से चलेगी, जो चंदेरिया स्टेशन पर (18.02/18.12 मंगलवार) होते हुए बुधवार को 18.05 बजे उधमपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09656 उधमपुर उदयपुर सिटी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन उधमपुर से चलेगी, जो 26 जुलाई तक उधमपुर से 22.05 बजे चलकर चंदेरिया स्टेशन (21.50/22.00 गुरुवार) होते हुए शुक्रवार को 00.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में राणा प्रताप नगर, मावली जंक्‍शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं जम्‍मुतवी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, सात स्‍लीपर, एवं चार सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चल रही है।

उदयपुर-वलसाड़ ट्रेन एक महीने और चलेगी रेलवे ने एक ट्रेन के संचालन की तिथि का विस्तार किया है। इसके तहत गाड़ी संख्‍या 09067 वलसाड-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 26 जून तक था, जिसे अब 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। वहीं गाड़ी संख्‍या 09068 उदयपुर सिटी-वलसाड़ साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन अब एक अगस्‍त तक चलेगी।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल