Download App from

Follow us on

जेसीआई ने 200 बच्चों को अध्ययन सामग्री भेंट की

जेसीआई ने 200 बच्चों को अध्ययन सामग्री भेंट की। जेसीआई चित्तौड़ चेतक अध्यक्ष श्रेयांश सिसोदिया ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अनूठा प्रयास किया। गुरु पूर्णिमा के तहत एडिशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर प्रमोद दशोरा की उपस्थिति में राउप्रावि लालजी का खेड़ा ब्लॉक में शिक्षण और लेखन सामग्री का वितरण जरूरतमंद विद्यार्थियों को सभी सदस्यों के सहयोग से किया।

कार्यक्रम निदेशक दीपक पगारिया ने बताया कि कार्यक्रम में जेसीआई इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीतेश सेठिया, पूर्व अध्यक्ष अनिल ईनाणी, यश अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य अमन सुवालका, प्रतीक सिसोदिया, अनूप पोखरना, राजेश डाड, बनवारी तंवर, तुषार सुवालका, लवीश मूंदड़ा, रौनक आंचलिया, योगेश अग्रवाल, दीपक जोशी आदि उपस्थित रहे।

जेसीआई महिला विंग की सदस्य दामिनी सिसोदिया, दीप्ति सेठिया, वंदना डाड, डिंपल पोखरना, श्वेता माहेश्वरी, मीत माहेश्वरी भी शामिल हुए। संचालन सचिव सीए बीके डाड ने करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगमी कार्यक्रमों की जानकारी दी। संस्था प्रधान दिलीपकुमार लखारा ने आभार जताया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल