निंबाहेड़ा में मंगलवार को बजरंगबली मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नेतृत्व में बिनोता खंड के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिला प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी ने बताया कि बिनोता और आस पास के क्षेत्र के लोगों ने भामादोह मोहल्ले मे स्थित वीर हनुमान जी मंदिर पर रात 8 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत ओम ध्वनी के साथ की गईं। वहीं समापन आरती और शांति पाठ के साथ किया गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले आयोजन में बिनोता के अंशुमान सिंह ने सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक संदेशों पर कटाक्ष करते हुए बुजुर्ग और युवा पीढी को धर्म ग्रंथ पढ़ने और सही जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई।
वहीं जिला मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने जय श्रीराम और जय सीयाराम के जय घोष का अर्थ समझाया। उन्होंने कहा कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा संस्कार थीम पर काम करता है। भगवा ध्वज के महत्व बताते हुए कहा कि भगवा रंग लाल और पीले दो रंगों से मिलकर बना है। लाल रंग का मतलब बल ओर पीले रंग का मतलब त्याग। यानी भगवा ध्वज बल और त्याग का प्रतीक है।
जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र धूत, जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, जिला सह मंत्री भरत पालीवाल, जिला संयोजक सुनील वाथरा, जिला सेवा प्रमुख सुरेश कुदाल, प्रखंड प्रमुख दीपक अग्रवाल, खंड मंत्री प्रेमचंद धाकड़ समेत बिनोता और आस पास के गांवों मे भगवान पूरा, बंबोरी, जलोदा,आंचल पूरा, बरवाड़ा, गुडली, भांडी, बेनीपुरी, शिवगढ़, डोरिया, सालर माला, लक्ष्मी पूरा, मल्ला, माइंस रोड, टाटर माला, खोड़ीप, बामन खेड़ी, मिनाना, भालोट, निकुंभ चोराहा, निकुंभ गांव, भाणुजा, पिंड, गोपाल जी का खेड़ाद्व, बड़ी सादड़ी, खर देवला, भागल, खेर मालिया, आंक्या गांवों के कार्यकर्ता मौजूद रहे