निम्बाहेड़ कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घोड़ीदाना पर जुआ खेलते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 हजार 500 जुआ राशि जब्त की है।
एएसआई अम्बालाल मीणा ने बताया कि शनिवार शाम को नगर के नया बाजार स्थित तेलियों के नोहरे के पास घोड़ी दाने पर सट्टा लगाते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी आदर्श कॉलोनी निवासी समीर पुत्र लादू खां, नया बाजार निवासी आबिद पुत्र वाहिद, इन्द्रा कॉलोनी निवासी ईमरान पठान पुत्र अनवर खां, छोटा कसाई मोहल्ला निवासी समीर कुरैशी पुत्र अब्दुल मजीद कुरैशी, चंदन चौक निवासी अकिल खां पुत्र रईस खां, गायरी मोहल्ला निवासी वसीम खां पुत्र मुन्ना खां, इन्द्रा कॉलोनी निवासी शरीफ पुत्र नासीर अहमद, गायरी मोहल्ला निवासी साबिर खां पुत्र नासीर खां, मेवाती मोहल्ला निवासी जाकिर मेव पुत्र चांद खां को घोड़ी दाना पर जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे से जुआ राशि 29 हजार 500 रुपए एवं घोड़ीदाना जब्त किया गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल रणजीत, कांस्टेबल ज्ञानप्रकाश, अमित, दिनेश, रामचन्द्र आदि शामिल थे।